ऋषिकेश राजाजी चीला रेंज दुर्घटना के दौरान लापता वन महिला अधिकारी आलोकी का शव हुआ बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ऋषिकेश मैं तीन दिन पहले हुई दुर्घटना में वन महिला अधिकारी का शव आज गुरुवार सुबह चिला नहर से बरामद कर लिया गया है | वन्य जीव प्रतिपालक अलोकी का शव जिला हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के पावर हाउस के जलाशय के जाल में फंसा हुआ पाया गया| एसडीआरएफ की टीम ने शव को जलाशय से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया है |

आपको बता दे सोमवार की शाम को ऋषिकेश चीला-रोड पर ट्रायल के दौरान वन विभाग का नया इलेक्ट्रिक इंटरसेप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था | इस हादसे में वन चीला रेंज के क्षेत्राधिकारी शैलेश घील्डियाल, प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान, और कुलराज की जान चली गई | दूसरी तरफ सहायक वन संरक्षक वन्यजीव प्रतिपालक आलोकि चीला शक्ति नहर में गिर गई थी |

दुर्घटना में राजाजी नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉक्टर राकेश नौटियाल, अंकुश व वाहन चालक रहे अश्विनी बीजू भी घायल हो गए थे |

घटना के बाद से ही लापता वन महिला अधिकारी की तलाश में एसडीआरएफ की टीम के गोताखोर पिछले तीन दिनों से निरंतर लगे हुए थे | कड़ी मशक्कत के बाद आज गुरुवार की सुबह वन महिला अधिकारी का शव एसडीआरएफ की टीम को हाइड्रो पावर प्लांट के जलाशय से जाल में फंसा हुआ बरामद हुआ |

इस दर्दनाक हादसे में कुल पांच अधिकारियों और कर्मचारियों की जान चली गई | घटना के पीछे तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है|

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot