हरिद्वार जेल से फरार कैदियों पर 50 हजार का इनाम घोषित,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रोशनाबाद स्थित जिला कारागार से फरार हुए कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के गुर्गे पंकज और विचाराधीन कैदी रामकुमार तीन दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।

हालांकि एएसपी जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में गठित एसआइटी फरार कैदियों की धरपकड़ को लगातार हाथ पांव मार रही है।

इधर फरार कैदियों पर एसएसपी हरिद्वार की संस्तुति पर आइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल की ओर से 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।

रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में रामलीला मंचन के दौरान कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के गुर्गे पंकज और विचाराधीन कैदी रामकुमार निवासी गोंडा उप्र तीन दिन पहले फरार हो गए थे। फरार कैदियों की धरपकड़ को शनिवार देर रात एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एएसपी जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करते दस टीम बनायी। प्रत्येक टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot