



मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में आज सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू रहेगा।