



30 अप्रैल से यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की आधिकारिक शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 2 मई को बाबा केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
चारधाम यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से सड़क निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा था। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज कुमार पांडे ने जानकारी दी कि यात्रा मार्गों पर सड़क निर्माण का कार्य विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि हालांकि कुछ स्थानों पर सीमा सड़क संगठन (BRO) का कार्य अभी प्रगति पर है, लेकिन यात्रा मार्गों की स्थिति इस बार पिछले साल की तुलना में कहीं बेहतर है। सरकार और प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।