प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड की दूसरी रैली ऋषिकेश मैं 11अप्रैल को होगी। 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-पीएम मोदी (PM Modi) की दूसरी रैली ऋषिकेश में होगी। भाजपा ने प्रधानमंत्री की रैली 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में कराने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत रुद्रपुर से की थी। इसके बाद अब प्रधानमंत्री की दूसरी रैली ऋषिकेश में कराई जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि इस संदर्भ में राष्ट्रीय नेतृत्व को भी बताया जा चुका है।

प्रधानमंत्री की रैली पहले हरिद्वार में कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। ऋषिकेश के चयन के पीछे मुख्य मकसद यह है की यहां से टिहरी, गढ़वाल और हरिद्वार तीनों लोकसभा सीटों को साधा जा सकता है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot