बोधगया में नवनिर्मित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बोधगया में नवनिर्मित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया। जम्मू में आयोजित समारोह में शिक्षा और कौशल विकास की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देश को पीएम मोदी ने दी है। 13,300 करोड़ की रुपए से अधिक की लागत से यह परियोजनाएं स्थापित की गई है।

आज पीएम मोदी ने 22 केंद्रीय विद्यालय, 19 जवाहर नवोदय विद्यालय समेत 12 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 10 आईआईटी,5 आईआईआईटी, 3 आईआईएम, 2 आईआईएसआर, 4 एनआईटी, एसआईसीटीई और  2 कौशल विकास संस्थान के विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।

बोधगया आईआईएम के उद्घाटन के मौके पर गया के जदयू सांसद विजय कुमार मांझी गया ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास, आईआईएम बोधगया के डायरेक्टर डॉ विनीता सिंह सहाय समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई।

इस मौके पर संस्थान में अध्यनरत छात्र- छात्राएं उपस्थित थी। उद्घाटन के बाद संस्थान की छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त किया है।

Leave a Comment