चारधाम यात्रा की तैयारियाँ पूरी – सतपाल महाराज ने दिए सख्त निर्देश, हेलीकॉप्टर टिकट की कालाबाजारी पर होगी कड़ी कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार कई अहम कदम उठाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी पर कड़ी नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही यात्रा मार्गों पर मनमाने पार्किंग शुल्क वसूलने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों को पंजीकरण के लिए इस बार और भी सुविधाएं दी गई हैं – ऑनलाइन, ऑफलाइन, मोबाइल ऐप के साथ-साथ आधार नंबर से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। हरिद्वार, ऋषिकेश और हरबर्टपुर में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र भी चालू रहेंगे।

चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए देहरादून स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्यालय में 24 घंटे संचालित होने वाला स्टेट लेवल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

Leave a Comment

  • Digital Griot