



‘पहाड़ बनाम मैदान’ विवाद के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, खजान दास ने की शांति की अपील
देहरादून। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल के एक बयान से उपजा ‘पहाड़ बनाम मैदान’ विवाद अब शांत होने की ओर है। राजनीतिक दलों और जनता के दबाव के बीच पहले उन्होंने माफी मांगी, लेकिन मामला ठंडा न पड़ने पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
राजपुर विधायक खजान दास ने इस मुद्दे पर कहा कि हम सभी भारत माता के संतान हैं और किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अब जबकि प्रेमचंद अग्रवाल इस्तीफा दे चुके हैं, इस विषय पर और राजनीति नहीं होनी चाहिए।