भूमि संबंधी धोखाधड़ी करने के आरोपी दंपती समेत चार भूमाफिया पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भूमि संबंधी धोखाधड़ी करने के आरोपी दंपती समेत चार भूमाफिया पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई है। इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को भूमि संबंधित अपराधों में लिप्त भूमाफिया को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए थे!

इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने डांडा लखौंड के रहने वाले नीरज शर्मा, उसकी पत्नी आशु शर्मा, काशीपुर निवासी अंजलि शर्मा और डांडा लखौंड निवासी ज्योति पंवार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। यह गैंग नीरज शर्मा की है। उसने पत्नी व अन्य दो महिलाओं के साथ मिलकर क्षेत्र की कई जमीनों को बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। इनमें से नीरज, आशु शर्मा और ज्योति पंवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, अंजलि शर्मा की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि नीरज शर्मा के खिलाफ सात, आशु शर्मा के खिलाफ पांच, और ज्योति पंवार के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot