हाड़ कपाती ठंड से लोग हुए बेहाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाड़ कपाती ठंड से लोग हुए बेहाल, अलाव की नही कोई व्यवस्था।

हमारा संकल्प विकसित भारत, होर्डिंग पर मुख्य योगी और प्रधान मंत्री की तस्वीर है। इस तस्वीर के सामने एक पुलिस पिकेट और पुलिस पिकेट में विकसित भारत की हैरान कर देने वाली तस्वीर मौजूद है। Read More…

चौकिये मत यह तस्वीर बलिया शहर कोतवाली थाना अंतर्गत सिविल लाइन पर बने एक पुलिस पिकेट का है। यह पिकेट जिला न्यायालय के ठीक सामने है। दरअसल पिछले तीन दिन से हाड़ कपा देने वाली ठंड ने हर किसी को प्रभावित किया है लोग अपने घर से निकलने में भी गुरेज कर रहे है। सबसे ज्यादा वो निराश्रित है जिनके पास रहने का कोई ठिकाना नही है। Read More…

मजदूरों और रोजमर्रा का जीवन यापन करने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रही है। कोहरे के चादर पूरे जनपद में बिछा हुआ है गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है। कुछ दिन पहले डीएम समेत जिले के अन्य अधिकारियों ने कुछ सार्वजनिक स्थानों पर कम्बल वितरण किया था रात में डीएम साहब घर से बाहर निकल कर ठंड का जायजा भी लिया लेकिन सायद न्यायलय के सामने पुलिस पिकेट पर डीएम साहब की नज़र नही पड़ी।

आप को बताते चले कि इस रास्ते से बलिया के डीएम,एसपी समेत सभी अधिकारी तक गुजरते है बल्कि चन्द मिंटो की दूरी पर लगभग सभी अधिकारियों का कार्यालय और आवास भी मौजूद हैं बावजूद किसी की नज़र इस पर नही पड़ी यही नही जिले के मंत्री, विधायक और सांसद भी इसे रास्ते से गुजरते है साहब फिर भी किसी की नजर इस पर नही पड़ी न किसी ने इस निराश्रित को रैन बसेरा तक पहुंचाने की जहमत उठायी। इस तस्वीर ने सिस्टम की न केवल पोल खोल दी बल्कि कुछ सवाल भी खड़े रहे है। Read More…

मुजफ्फरनगर कॉलेज में छात्रों में घमासान

 

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot