हरिद्वार बायपास रोड पर कूड़े के ढेर से जनता परेशान, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


देहरादून, 03 अप्रैल 2025: हरिद्वार बायपास रोड पर लगातार बढ़ते कूड़े के ढेर से स्थानीय लोग परेशान हैं। बदबू और गंदगी के कारण क्षेत्र में रहना मुश्किल हो गया है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस समस्या को देखते हुए आज कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

कूड़े के पहाड़ से ट्रैफिक बाधित
धस्माना ने बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगी, भ्रमणवाला और बंजारावाला समेत कई इलाकों में गंदगी और कूड़े के अंबार से जनता त्रस्त है। सबसे गंभीर स्थिति नेशनल हाईवे के हरिद्वार बायपास की है, जहां कूड़े का पहाड़ बन गया है, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा है। सैकड़ों टन कूड़ा जमा हो चुका है, और उसकी दुर्गंध एक किलोमीटर तक फैल रही है।

जनता की शिकायतों को किया अनदेखा
स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक, सांसद, मेयर और अन्य जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। धस्माना ने कहा कि “सम्राट सिटी के नाम पर जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी पोल अब खुल गई है।”

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कांग्रेस जनता के साथ मिलकर इस मुद्दे पर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।

Leave a Comment

  • Digital Griot