भारत में लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के बाद देश में तो पीएम मोदी की जीत को लेकर चारों तरफ जयजयकार हो रहा है. बीजेपी की तरफ से नारा है कि इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी. अमेरिका में भी प्रधानमंत्री के जीत की गुज दिख रही है.
अमेरिका में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने 31 मार्च को प्रधानमंत्री के सपोर्ट में एक कार रैली निकाली. जिस रैली में उन्होंने ने भी अबकी बार 400 पार का लगाया नारा लगाया. पीएम मोदी के समर्थन में निकाली गई कार रैली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार रैली निकाले जाने के साथ ही पीएम मोदी के समर्थन में सिख समुदाय के लोग नारा लगा रहे हैं. बताना चाहेंगे कि भारत में लोकसभा का चुनाव 19 मई से सात चरण में चुनाव होंगे. जिनके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.