पिथौरागढ़ -देहरादून के बीच 19सीटर विमान सेवा का किराया निर्धारित न होने से यात्री परेशान .

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पिथौरागढ़-देहरादून के बीच 19सीटर विमान सेवा का किराया निर्धारित न होने से यात्री परेशान हैं। यात्रियों का कहना है कि विमान सेवा संचालित करने वाली कंपनी ने पूर्व में न्यूनतम किराया तो 1900 रुपये निर्धारित किया था, लेकिन वह इसके तीन गुना से अधिक किराया चुका रहे हैं।

जाजरदेवल स्थित नैनीसैनी एयरपोर्ट से बीते दो फरवरी से देहरादून के बीच विमान सेवा शुरू हुई है। इस सेवा के शुरू होने के बाद से लोगों को मैदानी क्षेत्रों के लिए आवाजाही करना बेहद सुगम हो गया है। रोजाना यात्री इस सेवा का लाभ उठाकर जिला मुख्यालय से देहरादून और देहरादून और जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। विमान सेवा के संचालन से यात्री उत्साहित हैं, लेकिन किराए को लेकर यात्रियों के बीच असमंजस की स्थिति है। दरअसल विमान सेवा का किराए निर्धारित नहीं है, सीट और बुकिंग के समयानुसार यात्रियों को किराया चुकाना पड़ता है। कुछ यात्री पिथौरागढ़-देहरादून के बीच 3हजार 348 रुपये किराया चुका रहे हैं तो कुछ यात्रियों के लिए किराया छह हजार पार पहुंच जा रहा है। लोगों का कहना है कि किराए में असमंजस की स्थिति के कारण कई बार यात्रा तक टालनी पड़ रही है। उन्होंने शासन-प्रशासन से एकसमान किराया तय करने की मांग की है। इधर इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों का भी पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ।

Leave a Comment

  • Digital Griot