



देहरादून के सहसपुर क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही एक बस की टक्कर सामने से आ रहे लोडर वाहन से हो गई। यह हादसा सिंहनीवाला के निकट हुआ, जिसमें एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और यातायात को नियंत्रित किया।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल 15 लोग इस हादसे में घायल हुए थे, जिनमें से दो की मृत्यु हो चुकी है।