भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुंवर जपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिले, प्रत्येक मंडल और प्रत्येक बूथ स्तर पर अटल जी की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इस दिन को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
कुंवर जपेंद्र सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने लगभग 30 वर्ष पूर्व जिस विकसित भारत का स्वप्न देखा था, वह आज साकार होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब कांग्रेस पार्टी भाजपा की विचारधारा और उसके नेताओं का मज़ाक उड़ाती थी और देश में तुष्टिकरण की राजनीति हावी थी, जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ा।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज भारत तुष्टिकरण की राजनीति से बाहर निकलकर राष्ट्रवाद, राष्ट्र प्रथम और सांस्कृतिक चेतना की राजनीति की ओर अग्रसर है। देश में सनातन और सांस्कृतिक मूल्यों का जो पुनरुत्थान हो रहा है, उसकी सराहना आज पूरी दुनिया कर रही है।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के भारत को साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर कार्य कर रहे हैं और उनके प्रयासों के सकारात्मक परिणाम देश के सामने स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। यह हर देशवासी के लिए गर्व और आत्मविश्वास का विषय है।










