लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ध्वनि मत से चुने गए !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ध्वनि मत से चुने गए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार ओम बिरला ने कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश (K SuresH) को  को चुनाव में हरा दिया है.

ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, ”मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं. हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा, ”दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालना अपने आप में ही रिकॉर्ड है. बलराम जाखड़ ही इससे पहले सिर्फ दो बार लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं. ज्यादातर स्पीकर या तो चुनाव नही लड़े हैं या फिर जीतकर नहीं आए हैं, लेकिन आप चुनाव जीतकर आए हैं.”

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot