“अब परिवहन क्षेत्र में भी बढ़ेगा महिलाओं का दबदबा: देहरादून में महिला सारथी योजना शुरू”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अब परिवहन क्षेत्र में भी महिलाएं संभालेंगी कमान, देहरादून में ‘महिला सारथी योजना’ शुरू

देहरादून, 8 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई क्रांतिकारी पहल की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को ‘महिला सारथी योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत महिला चालक (सारथी) विशेष रूप से महिला यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाएंगी।

लॉन्चिंग इवेंट के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ परिवहन क्षेत्र में उनकी भागीदारी को भी बढ़ाएगी। उन्होंने कहा, “अब परिवहन क्षेत्र भी महिलाओं की शक्ति का साक्षी बनेगा। यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”

एक हफ्ते तक मुफ्त राइड, फिर मिलेगा लोन पर वाहन

पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले एक हफ्ते तक महिला सारथी द्वारा मुफ्त राइड दी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सेवा से परिचित हो सकें। इस योजना का विस्तार पूरे प्रदेश में करने की योजना बनाई गई है। भविष्य में इसमें जुड़ने वाली प्रशिक्षित महिलाओं को आसान शर्तों पर लोन उपलब्ध कराकर अपने वाहन खरीदने में मदद की जाएगी।


महिला उद्यमियों की संगोष्ठी भी हुई आयोजित

इस अवसर पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न जिलों से आईं महिला उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने छोटे स्तर पर व्यवसाय शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने की चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की।

इस आयोजन में विधायक खजान दास, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना, सचिव चंद्रेश कुमार, निदेशक प्रशांत आर्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उत्तराखंड सरकार के इस कदम से महिलाओं को परिवहन क्षेत्र में आगे बढ़ने का नया अवसर मिलेगा और वे आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकेंगी।

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot