हरिद्वार जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पेशी के दौरान गोलीबारी में घायल कुख्यात अपराधी विनय त्यागी ने दम तोड़ दिया है। 24 दिसंबर की रात गोली लगने के बाद गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराए गए विनय त्यागी को शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि विनय त्यागी एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर था, जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। विनय त्यागी की मौत की आधिकारिक पुष्टि एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. श्रीलाय मोहंती द्वारा की गई है।
घटना के बाद सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुख्यात विनय त्यागी का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में ही कराया जाएगा, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को रुड़की के लक्सर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई थी, जब पेशी पर ले जाते वक्त बदमाशों ने विनय त्यागी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों हमलावरों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था|









