देहरादून से शुरू होगी नई पहल: उत्तराखंड में डाक विभाग खोलेगा 20 डिलीवरी सेंटर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



देहरादून। उत्तराखंड में डाक वितरण व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से डाक विभाग राज्यभर में 20 डिलीवरी सेंटर खोलने जा रहा है। इसकी जानकारी चीफ पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने दी। उन्होंने बताया कि इस पहल की शुरुआत देहरादून से की जा रही है, जिससे आम लोगों को साधारण डाक, पार्सल, रजिस्ट्री समेत अन्य डाक सेवाएं समय पर मिल सकेंगी।

वर्तमान में उत्तराखंड में करीब 400 डाकघरों से डिलीवरी होती है, जिनमें से 17 केवल देहरादून में हैं। गलत पिन कोड की वजह से डाक कई बार गलत पोस्ट ऑफिस पहुँच जाती है, जिससे समय पर वितरण नहीं हो पाता और शिकायतों की संख्या बढ़ जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब प्रत्येक शहर में एक केंद्रीकृत डिलीवरी सेंटर से ही सभी प्रकार की डाक सेवाएं संचालित की जाएंगी।

शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि इससे न केवल डिलीवरी सिस्टम मजबूत होगा, बल्कि लोगों का डाक विभाग पर भरोसा भी और बढ़ेगा।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot