निजी स्कूलों और किताब विक्रेताओं पर कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी का एनएपीएसआर ने जताया आभार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


देहरादून। निजी स्कूलों में शिक्षा की बढ़ती महंगाई, किताब विक्रेताओं की मनमानी और नकली व महंगी किताबों की बिक्री के खिलाफ जिलाधिकारी देहरादून द्वारा की गई कार्रवाई से अभिभावकों में राहत की लहर है। इसी को लेकर आज नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने किया। उन्होंने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए मांग की कि अन्य किताब विक्रेताओं एवं निजी स्कूलों की मनमानी पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि अभिभावकों द्वारा लिखित शिकायत मिलती है तो संबंधित स्कूलों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में संस्था के पूर्व मंडल प्रभारी दीपक मलिक, सरदार गुरजेंद्र सिंह, एडवोकेट अरुण खन्ना, परमजीत सिंह, सुधीर कपूर और शांति प्रसाद जखमोला भी शामिल रहे।

NAPSR अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि संगठन अभिभावकों के अधिकारों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता रहेगा और शिक्षा के निजीकरण व शोषण के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करता रहेगा।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot