मुजफ्फरपुर पुलिस ने लूट-कांड की घटना करने वाले कुख्यात अन्तरजिला गिरोह का भंडाफोड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुजफ्फरपुर पुलिस ने लूट-कांड की घटना करने वाले कुख्यात अन्तरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से मुज़फ्फरपुर जिला के 03 कांडो और चकिया,मोतिहारी में हुए लूट-कांड का सफल उद्भेदन हुआ है।

दरअसल मुज़फ्फरपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पारू थाना क्षेत्रान्तर्गत कुछ कुख्यात अज्ञात अपराधकर्मियों अवैध हथियार के साथ लैस होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। Read More…

प्राप्त सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, थानाध्यक्ष सदर, थानाध्यक्ष साहेबगंज, थानाध्यक्ष करजा और थानाध्यक्ष पारू की टीम को शामिल किया गया।

विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पारू थाना क्षेत्र अन्तर्गत बहदिनपुर चंवर से लूट अपराध की योजना बना रहे अपराधकर्मी अविनाश कुमार, अमन कुमार, अभिषेक कुमार चंदन कुमार और मिथिलेश कुमार को अवैध हथियार, कारतूस, मादक पदार्थ एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूट की सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया।इनके पास से 2 पिस्टल,11 कारतूस,3 मैग्जीन ,10,000/- नगद रूपयें,02 मोटरसाईकिल,स्मैक, 4 मोबाईल समेत लूट के ज्वेलरी बरामद की है।Read More…

मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार ये सभी पेशेवर अपराधी है।इन्होंने कई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनकी गिरफ्तारी से अपराध नियंत्रण में आसानी होगी।

 

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का आज बजट पेश हुआ.

 

Leave a Comment