“राजकीय बालिका निकेतन की बच्चियों के साथ मंत्री रेखा आर्या ने मनाया बसंतोत्सव, बनीं अभिभावक और गाइड”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

“राजकीय बालिका निकेतन की बच्चियों के साथ मंत्री रेखा आर्या ने मनाया बसंतोत्सव, बनीं अभिभावक और गाइड”

“बच्चों की अभिभावक बनीं मंत्री रेखा आर्या, राजकीय बालिका निकेतन की बच्चियों संग बसंतोत्सव का आनंद”

देहरादून, 9 मार्च: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को राजकीय बालिका निकेतन केदारपुरम की बच्चियों के साथ बसंतोत्सव का आनंद लिया। कैबिनेट मंत्री न केवल उनके लिए इस उत्सव में सहभागी बनीं, बल्कि उनकी गाइड की भूमिका निभाते हुए उन्हें फूलों की विभिन्न प्रजातियों और उत्सव की खासियतों के बारे में भी जानकारी दी।

रेखा आर्या ने कहा, “चूंकि मैं विभागीय मंत्री हूं, इसलिए मैं ही इन बच्चों की अभिभावक भी हूं। इन्हें खुशी देना मेरी जिम्मेदारी है।” इस दौरान बच्चियों ने राजभवन में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, सेल्फी पॉइंट्स पर फोटो खिंचवाई और विभिन्न स्टॉल्स का भ्रमण किया।

मंत्री ने निभाई गाइड की भूमिका

रेखा आर्या ने बच्चियों के साथ राजभवन में करीब दो घंटे बिताए, जहां उन्होंने एक-एक स्टॉल पर जाकर बच्चों को जानकारी दी और उन्हें प्रकृति की सुंदरता को करीब से देखने का अवसर दिया। इसके बाद सभी को स्वादिष्ट जलपान भी कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट और उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित राजकीय बालिका निकेतन की बच्चियों के लिए यह एक यादगार दिन बन गया, जिसमें उन्होंने बसंतोत्सव की रंगीनियों का आनंद लिया और मंत्री रेखा आर्या के साथ अपना समय बिताया।

Leave a Comment

  • Digital Griot