



सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गल्जवाड़ी क्षेत्र में 92.16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह भवन उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) के सहयोग से निर्मित किया जाएगा।
मंत्री जोशी ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर आमजन को सीधे लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि गल्जवाड़ी सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है और वहां के निवासियों की लंबे समय से सामुदायिक भवन की मांग को अब साकार रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह भवन भूतपूर्व सैनिकों एवं स्थानीय जनता के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन का एक उत्कृष्ट मंच बनेगा। मंत्री ने बताया कि उपनल के माध्यम से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं, बल्कि उन्हें विकास कार्यों में भागीदारी का अवसर भी मिल रहा है।
मंत्री जोशी ने जोर देते हुए कहा कि भाजपा सरकार जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने बताया कि गढ़ी कैंट में 12 करोड़ से अधिक की लागत से बना भव्य सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किया जा चुका है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देहरादून में सैन्यधाम बनकर पूरी तरह तैयार है और उसका लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा। सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण और सम्मान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।