सिंगटाली मोटरपुल और जल जीवन मिशन घोटाले पर उबाल, मुख्य सचिव को सौंपा गया ज्ञापन!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं




उत्तराखंड में सिंगटाली मोटरपुल और जल जीवन मिशन से जुड़े कथित घोटालों को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। मंगलवार को मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य सचिव से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई, दोषी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने और सिंगटाली मोटरपुल का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग की।

संघर्ष समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि सिंगटाली पुल निर्माण में हो रही देरी से जनता त्रस्त है और जल जीवन मिशन में सामने आए करोड़ों के घोटाले के बावजूद जिम्मेदारों को बचाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो जल निगम कार्यालय में तालाबंदी और राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करने जैसे बड़े आंदोलन किए जाएंगे।

संयोजक लुशुन टोडरिया ने कहा कि दोनों परियोजनाएं जनता की बुनियादी जरूरतों से जुड़ी हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण यह केवल कागजों तक सिमट कर रह गई हैं। नरेन्द्रनगर प्रभारी विकास रयाल और सिंगटाली मोटरपुल संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने बताया कि पुल की अनुपलब्धता से स्थानीय निवासियों को आवाजाही और व्यापार में भारी कठिनाई हो रही है।

कोर मेंबर विपिन नेगी ने सिंगटाली पुल को क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए बेहद जरूरी बताया। इस दौरान योगेश मैठाणी, राकेश बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की ताकि जनता का भरोसा फिर से बहाल हो सके।

Leave a Comment

  • Digital Griot