एमडीडीए की टीम ने सेलाकुई के छोटा रामपुर में 50 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एमडीडीए की टीम ने सेलाकुई के छोटा रामपुर में 50 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।

वहीं, अवैध प्लॉटिंग में हुए एक आवासीय भवन को भी सील कर दिया। टीम ने दोबारा निर्माण शुरू करने पर कॉलोनाइजर और भवन निर्माता को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

एमडीडीए की टीम विकासनगर तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में टीम क्षेत्र के सेलाकुई स्थित छोटा रामपुर पहुंची। यहां अमजद और कमल ज्वेलर्स 50 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे। टीम ने प्लॉटिंग पर बनाई गई सड़क और मकानों की नींव को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। प्लॉटिंग में नितिन सिंघल अवैध रूप से एक आवासीय भवन का निर्माण कर रहे थे। टीम ने भवन को भी सील कर दिया।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्लॉटिंग और भवन का नक्शा पास नहीं करवाया गया था। बताया कि नोटिस के बावजूद प्लॉटिंग का विस्तार और भवन का निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्लॉटिंग को ध्वस्त और निर्माण को सील कर दिया गया है। कहा कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment