



देहरादून के रायपुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने वाणी विहार स्थित पाल जनसेवा केंद्र में घुसकर तमंचे की नोक पर लूटपाट की। वारदात दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच हुई, जब बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक अरुण पाल से मारपीट कर ₹3.5 लाख और एक मोबाइल फोन लूट लिया।
पीड़ित के भाई मंजीत पाल ने बताया कि उनका भाई लुटेरों का पीछा कर रहा था, लेकिन बदमाशों ने उसे भी घायल कर दिया। फिलहाल, वह अस्पताल में भर्ती है।
इस घटना पर एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि पुलिस को करीब 4 बजे सूचना मिली थी। एसएसपी के निर्देश पर कई टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लुटेरों की तलाश में जुटी है।