लिमचीगाड का बेली ब्रिज बनकर तैयार- सीएम धामी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लिमचीगाड का बेली ब्रिज बनकर तैयार, सीएम धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तराखंड के धराली में आपदा के बाद लिमचीगाड नदी पर बना पुल बहने के बाद वहां पर बेली ब्रिज बनाने का काम तेजी से चल रहा है, जल्द शुरू होगा आवागमन.

सीएम धामी ने ट्वीट में लिखा, ‘धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा के दौरान कनेक्टिविटी की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण लिमचीगाड पुल बह गया था, जिसकी वजह से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया था. इसके बाद यहाँ बेली ब्रिज बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा था.’

‘हमारे पुलिस दलों, एसडीआरएफ, इंजीनियरों व अन्य बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरुप अब इस पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और कुछ ही घंटों में आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. यह पुल आपदा प्रभावित लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा.’

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot