



देहरादून। जिला प्रशासन ने सोमवार को सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की बड़ी कार्रवाई की। नवादा परिसर स्थित जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई मजार को प्रशासनिक टीम ने ध्वस्त कर दिया।
सूचना मिली थी कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर मजार बनाई गई है, जिस पर विभिन्न संगठनों और विद्यालय प्रशासन ने आपत्ति दर्ज कराई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने मजार के संरक्षकों को नोटिस जारी किया और नियत प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया।
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह और उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से अवैध ढांचे को जमींदोज़ कर दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।