गुलरघाटी खाद्य गोदाम में अनियमितताओं का खुलासा, 12 और लॉट के सैंपल फेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून, 27 मार्च 2025 – खाद्य सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की सख्ती जारी है। जिलाधिकारी सविन बंसल के औचक निरीक्षण के बाद गुलरघाटी खाद्य गोदाम में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर हुई हैं। जांच के दूसरे दिन भी प्रशासनिक अमला सैंपलिंग और रिकॉर्ड जांच में जुटा रहा। आज की जांच में 12 और लॉट के सैंपल फेल पाए गए, जिससे निकृष्ट गुणवत्ता के अनाज को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

डीएम ने जताई सख्ती, एसएमओ और एआरओ पर कार्रवाई तय
जिलाधिकारी ने खाद्य गोदाम की अव्यवस्थाओं और गड़बड़ियों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएमओ और एआरओ को निलंबित करने का मन बना लिया है। साथ ही, खराब अनाज को नष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि घटिया अनाज जनता तक न पहुंचे।

सख्त निर्देश: निकृष्ट अनाज की एक भी खेप नहीं होगी स्वीकृत
मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत डीएम ने साफ कहा कि किसी भी हालत में खराब अनाज जनता की थाली तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा। मौके पर प्रशासनिक टीम द्वारा Mixed Indicator Method से सैंपलिंग जारी है, जिससे हर खेप की गहन जांच की जा रही है।

रिकॉर्ड में गड़बड़ी और लापरवाही उजागर
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोदाम में स्टॉक का सही रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा था। फर्स्ट इन, फर्स्ट आउट (FIFO) व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा था और अनाज की सुरक्षा के लिए चूहेदानी तक उपलब्ध नहीं थी। इन गड़बड़ियों पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए त्वरित सुधार के निर्देश दिए हैं।

जिला प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से खाद्य आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। जल्द ही दोषियों पर बड़ी कार्रवाई संभव है।

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot