पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण, शेड हॉस्पिटल की मशीन सील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



देहरादून: शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जिला निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति ने देहरादून में संचालित कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण टीम का नेतृत्व उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंढियाल ने किया। इस दौरान उत्तरांचल हॉस्पिटल माजरी ग्रांट, साईं वरदान रानीपोखरी, एसबी मेडिकेयर भनियावाला, सीएचसी डोईवाला और शेड हॉस्पिटल डोईवाला के केंद्रों की जांच की गई।

शेड हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति पाए जाने पर वहां की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया।

निरीक्षण दल में डॉ. प्रदीप राणा (जिला कार्यक्रम अधिकारी), डॉ. मेघना असवाल (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ), अजय बिष्ट (होप संस्था), माला रावत (बालाजी सेवा संस्थान), और ममता बहुगुणा (पीसीपीएनडीटी) सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

प्रशासन ने साफ किया है कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot