देहरादून में विजलेंस ने चौकी प्रभारी को एक लाख की घूस लेते हुए किया गिरफ्तार!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


उत्तराखंड में एक के बाद एक घूसखोरों पर विजिलेंस की कार्यवाही जारी है । बीते रोज ही टिहरी जिले में नाजिर को 15 हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया था वहीं अब आईएसबीटी चौकी प्रभारी थाना पटेलनगर देहरादून  को 1,00,000/रू0 (एक लाख रू०) रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून में एक शिकायती पत्र इस आशय से दिया कि उसके दोस्त व अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बजांरावाला देहरादून में भूमि विवाद से सम्बन्धित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसकी जांच आई0एस0बी0टी0 इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास है।

चौकी इंचार्ज द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर उक्त जाँच से उसके दोस्तो का नाम हटाये जाने के लिए 5 लाख रू० रिश्वत की माँग की जा रही थी।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot