



देहरादून आरटीओ कार्यालय में नवनियुक्त सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (एआरटीओ) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने की, जिसमें नए अधिकारियों का प्रेजेंटेशन लिया गया और उन्हें परिवहन नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि नए एआरटीओ परिवहन विभाग में शामिल हुए हैं, जिनकी 15 दिन की फील्ड ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। अब उनके कार्यों और समझ को परखने के लिए यह प्रेजेंटेशन लिया जा रहा है। प्रेजेंटेशन के बाद उन्हें उनकी तैनाती दी जाएगी।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आरटीओ नियमों की स्पष्टता और सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना था, जिससे नई नियुक्तियों को अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिले।