राम नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय भारतीय मंदिर संग्रहालय के निर्माण के प्रस्ताव को योगी  सरकार से हरी झंडी !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय भारतीय मंदिर संग्रहालय के निर्माण के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकार ने मंगलवार (25 जून) को हरी झंडी दे दी।

यूपी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर संग्रहालय के विकास में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सरयू नदी के किनारे लगभग 50 एकड़ में फैले मंदिर संग्रहालय के लिए उपयुक्त भूमि खोजने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग 90 साल के लिए पट्टे पर जमीन देगा।

प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि ‘टाटा संस’ कंपनी ने केंद्र सरकार के जरिये एक प्रस्ताव राज्य को दिया था जिसमें कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कोष ( CSR फंड) से 650 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या में एक विश्व स्तरीय भारतीय मंदिर संग्रहालय के निर्माण की पेशकश की गई थी।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot