अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का भव्य समापन, राज्यपाल ने किया योग के वैश्विक प्रभाव का सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 के समापन समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा की आरती व पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस योग महोत्सव में 75 देशों के 1500 से अधिक योग साधकों ने भाग लिया। राज्यपाल ने इस अवसर पर योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश का यह आयोजन भारत और उत्तराखंड की प्राचीन परंपरा का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने साधकों को योग का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि वे इसे अपनाकर और विश्वभर में प्रसार कर रहे हैं।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग के वैश्विक विस्तार की सराहना की और संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने को योग की महत्ता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के तहत योग, ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ का सशक्त माध्यम बन रहा है।

इस अवसर पर देश-विदेश के अनेक योगाचार्य, साधक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने ऋषिकेश के पावन तट पर योग और आध्यात्मिकता के इस महोत्सव का अनुभव किया।

लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह, राज्यपाल

Leave a Comment

  • Digital Griot