राज्यपाल ने ‘मेरी योजना-केंद्र सरकार’ पुस्तक का विमोचन, 384 योजनाओं की जानकारी संकलित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘मेरी योजना-केंद्र सरकार’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक उत्तराखण्ड में स्थित केंद्र सरकार के 82 प्रतिष्ठानों की 384 योजनाओं और सेवाओं का संकलन है। इससे पूर्व वर्ष 2023-24 में ‘‘मेरी योजना-राज्य सरकार’’ पुस्तक का भी निर्माण किया गया था, जिसमें राज्य के 122 विभागों और संस्थाओं की योजनाओं का विवरण दिया गया है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि योजनाओं को बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर लागू करना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए, ताकि हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंच सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि योजनाओं का लक्ष्य केवल समस्याओं का समाधान करना नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और समृद्ध उत्तराखण्ड का निर्माण करना होना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस पुस्तक को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.uk.gov.in और अन्य विभागीय व केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों की वेबसाइटों पर अपलोड किया गया है। कोई भी नागरिक इसे वहां से डाउनलोड कर सकता है।

Leave a Comment

  • Digital Griot