देहरादून में पहली बार खिलेगा ‘वृन्दावन’, इस्कॉन मंदिर में होगा विश्वप्रसिद्ध फूल बंगला दर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं




देहरादून के मोथोरवाला स्थित इस्कॉन मंदिर में पहली बार वृन्दावन के श्री श्री राधा बाँके बिहारी जी का विश्वप्रसिद्ध फूल बंगला दर्शन आयोजित होने जा रहा है। इस्कॉन देहरादून मंदिर के अध्यक्ष माधव दास ने प्रेसवार्ता में बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस पर मंदिर को भव्य पुष्प महल में सजाया जाएगा, जहाँ श्री विग्रह चाँदी के सिंहासन पर विराजमान होकर हजारों किलो फूलों के मध्य भक्तों को दर्शन देंगे।

उत्सव का शुभारंभ सुबह 5:00 बजे होगा और रात्रि 12:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु पूरे दिन दर्शन, कीर्तन और भक्ति का आनंद लेंगे। कार्यक्रम में 108 पवित्र कलशों से भव्य महाअभिषेक, आनंदमय कथा, विदेश से आए कलाकारों के नृत्य-संगीत प्रदर्शन, झांकियां, आध्यात्मिक खेल और भक्त-प्रधान फिल्में शामिल होंगी।

साथ ही ‘भक्ति मेला’ का आयोजन भी होगा, जिसमें विभिन्न स्टॉल, प्रदर्शनी और कार्यशालाओं के माध्यम से भक्तिभाव से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध होंगी। मंदिर प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं से इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

  • Digital Griot