जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हरिद्वार में चाइनीज मांझे पर सख्त नकेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं




हरिद्वार में चाइनीज मांझे से लगातार हादसे हो रहे हैं। बुधवार को सप्तऋषि फ्लाईओवर पर एक गंभीर घटना सामने आई, जहां भूपतवाला निवासी 25 वर्षीय करण शर्मा बाइक से घर लौटते वक्त खतरनाक मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। फ्लाईओवर पर अचानक मांझा उसकी गर्दन में उलझा और तेज धार वाले धागे ने गहरा कट लगा दिया, जिसके बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे प्रेम अस्पताल पहुंचाया, जहां कई टांकों के साथ उसकी गंभीर हालत में इलाज जारी है।

घटना के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कड़ा रुख अपनाते हुए चाइनीज मांझे की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और पूरे शहर में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने चेतावनी दी है कि प्रतिबंधित मांझा बेचते पाए जाने पर किसी भी दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी जानलेवा घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot