



चारधाम यात्रा को लेकर इस बार प्रशासन और परिवहन विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा देने के उद्देश्य से चारधाम यात्रा मार्गों का पूरा सर्वे कराया गया है।
संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह के अनुसार, जिन रास्तों पर छोटी-छोटी खामियां सामने आई हैं, वहां तेजी से सुधार कार्य चल रहा है। पीडब्ल्यूडी, बीआरओ और एनएचएआई जैसी एजेंसियां इसमें सहयोग कर रही हैं।
गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग, विशेष रूप से विकासनगर से यमुना ब्रिज वाला हिस्सा, सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है। यह एकतरफा है, लेकिन लोकल ट्रैफिक दोनों ओर से चलता है, जिस पर खास ध्यान दिया गया है।
सुरक्षा के लिहाज से क्रैश बैरियर, इंटरसेप्टर वाहन, और स्पीड लिमिट बोर्ड लगाए गए हैं। अधिकारियों को स्पीड निर्धारण की ट्रेनिंग भी दी गई है ताकि वे फील्ड में खुद भी गति सीमा तय कर सकें।