रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत, दो घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत, दो घायल

लखनऊ । यूपी के जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में ट्रॉली सवार पांच मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गये।

घटना बीती देर रात की है।हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान ढालने वाले लगभग सात मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे। प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर हुई तो ट्राली असंतुलित होकर पलट गई।

हादसे में टैक्टर ट्रॉली पर सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर थाना सिकरारा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी मछलीशहर भेजा गया।

मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।  हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम तत्काल पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot