देहरादून में शादी के सीजन के चलते ट्रैफिक दबाव वाले मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर निर्धारित समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विवाह सीजन की शुरुआत के साथ ही आईएसबीटी, कारगी चौक, हरिद्वार बाइपास रोड, रिस्पना पुल से जोगीवाला तक कई वेडिंग प्वाइंट, होटल और फार्म हाउस स्थित हैं, जिसके कारण प्रतिदिन ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाता है।
यात्रियों को सुचारू और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए इन सभी मार्गों पर दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी।
ट्रैफिक डायवर्जन के अनुसार—
हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहन लालतप्पड़ में पार्क किए जाएंगे।
हिमाचल/पांवटा साहिब रूट से आने वाले वाहन नया गांव में रोके जाएंगे।
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले वाहन आशारोड़ी के पास चिह्नित स्थान पर पार्क किए जाएंगे।
विकासनगर रूट से आने वाले भारी वाहन प्रेमनगर और सेलाकुई सीमा पर पार्क किए जाएंगे।










