लच्छी वाला टोल प्लाजा पर डंपर ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला के लच्छीवाला में डंपर (UK 18 CA 6636) के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर तीन गाड़ियों को रौंद डाला। इनमें से एक वाहन (UK07 AF 2506) डंपर और पोल के बीच फंसकर बुरी तरह चकनाचूर हो गई, जिसमें बैठे 02 लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गयी। आज सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे में कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि, कार को कटर मशीन से काटकर उसके अंदर फंसे श’वों को बाहर निकाला जा सका। डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

1-मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान रतनमणि उनियाल, निवासी- इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर – 15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर देहरादून के रूप में हुई है।

2-दूसरे मृतक की पहचान पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार के रूप में हुई है।

दोनों मृत’क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट टिहरी में नियुक्त थे और आज अपने घर से टिहरी के लिए जा रहे थे।

टोल बैरियर पर मौजूद आपातकालीन वाहन से तत्काल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया. पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से यात्रियों को मामूली चोटे लगे हैं, जिनको उपचार दिया जा रहा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि डंपर चालक की लापरवाही थी या ब्रेक फेल होने जैसी कोई तकनीकी समस्या थी.

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot

बीमार होने पर अगर कोई पीआरडी जवान अस्पताल में भर्ती रहता है तो अब छह महीने तक उसका मानदेय नहीं रोका जाएगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं।