उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का सपना साकार — 2026 से शुरू होगा पहला सत्र!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना का सपना अब साकार होने की ओर है। लंबे समय से बाधा बन रही फॉरेस्ट लैंड की दिक्कत आखिरकार सुलझ गई है। वन विभाग द्वारा भूमि स्थानांतरण को सैद्धांतिक सहमति दिए जाने के बाद 2026 के शैक्षिक सत्र से यूनिवर्सिटी शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।

गुरुवार को विधानसभा भवन देहरादून स्थित कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने यह बड़ी जानकारी साझा की।

मंत्री ने बताया कि इससे पहले यह प्रस्ताव दो-तीन बार वन विभाग से वापस लौट चुका था, लेकिन अब विभाग और सरकार के बीच सहमति बन चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय के लिए पद सृजन और अन्य औपचारिकताएँ जल्द से जल्द पूरी की जाएँ ताकि तय समय पर यूनिवर्सिटी शुरू की जा सके।

इस यूनिवर्सिटी के शुरू होने से राज्य के खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएँ, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा एक ही स्थान पर मिल सकेगी।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot