देहरादून में दून पुलिस ने निरंजनपुर मंडी चौक पर नशे के विरुद्ध चलाए अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून में दून पुलिस ने निरंजनपुर मंडी चौक पर नशे के विरुद्ध चलाए अभियान | अल्कोहल मीटर से वाहन चालकों की अल्कोहल की जांच, आपको बता दें यह अभियान आजकल नशे की वजह से हो रहे एक्सीडेंट्स को लेकर,एसएसपी अजय कुमार के निर्देश पर चलाया जा रहा है |

 

इस अभियान से समाज में नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के फायदे, समाज में स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना, युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा में मोड़ना, और समाज को नशा मुक्त बनाने का प्रयास शामिल है। इससे सामाजिक समृद्धि, सामूहिक सुरक्षा, और आर्थिक विकास में सुधार हो सकता है।

रुद्रपुर में धाकड़ धामी का जबरदस्त रोड शो

 

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot