दून पुलिस कि बदमाश से हुई मुठभेड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दून पुलिस कि बदमाश से हुई मुठभेड़


क्लेमेनटाउन थाना देहरादून पुलिस कि आशारोड़ी क्षेत्र में बदमाश से  मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में बदमाश मनोज सिरोही के पैर में गोली लगी है।

वह ऋषिकेश में ज्वेलर प्रवीन वर्मा की दुकान में लूट की वारदात में शामिल था। वह दोबारा लूट की फिराक में मेरठ से देहरादून की तरफ आ रहा था। आरोपी मेरठ यूपी का निवासी है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुठभेड़ में बदमाश से ज्वालापुर से चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। इसके साथ ही एक देसी तमंचा और कारतूस भी मिला। उसे गोली लगने पर पटेलनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, मुठभेड़ में आरोपी से तमंचा मिलने पर क्लेमनटाउन थाने में आर्म्स ऐक्ट का केस दर्ज किया गया।

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot