दो सीट पर उपचुनाव की मांग.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


दो सीट पर उपचुनाव की मांग.

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन बीवीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा उपचुनाव कराने की मांग की है. दरअसल मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का 30 अक्टूबर 2023 को निधन हो गया था. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद हाजी सरवत करीम अंसारी की पात्रता पर कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन उनके निधन के बाद काजी निजामुद्दीन ने अपनी याचिका वापस लेने के लिए भी हाईकोर्ट में  अर्जी लगाई थी. अब 21 मार्च को हाईकोर्ट ने काजी निजामुद्दीन की अर्जी को स्वीकार करते हुए मंगलौर सीट पर उपचुनाव कराने के निर्देश दे दिए हैं.  कोर्ट में मामला होने के कारण भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों के साथ मंगलौर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की थी. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयोग से मांग की है कि 30 अप्रैल को बसपा विधायक के निधन को 6 माह पूरे हो रहे हैं इसलिए लोकसभा चुनावों के साथ इस सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की जाए. साथ ही हाल ही में बद्रीनाथ से विधायक रहे राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस के साथ विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए कांग्रेस ने बद्रीनाथ सीट पर भी उपचुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ करने की मांग की है.

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot