



वित्तीय वर्ष 2024-25 में देहरादून नगर निगम ने भवन-कर वसूली में नया रिकॉर्ड बनाया है। नगर निगम को इस वर्ष अब तक 65 करोड़ रुपये से अधिक भवन-कर के रूप में प्राप्त हुए हैं, जो कि अब तक की सबसे बड़ी वसूली मानी जा रही है।
नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली के लिए विभिन्न जनजागरूकता और डिजिटल मुहिम चलाई गईं, जिनका व्यापक असर देखने को मिला। विशेष रूप से छोटे बकायेदारों ने बढ़-चढ़कर कर अदायगी में भागीदारी दिखाई।
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटे बकायेदारों को सुविधा देने के लिए निगम ने वॉट्सऐप के माध्यम से कर जमा करने की सुविधा भी शुरू की थी, जिससे एक करोड़ रुपये से अधिक का भवन-कर जमा हुआ है।
“हमने नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा दिया। वॉट्सऐप जैसी सुविधाओं ने टैक्स वसूली में बड़ा योगदान दिया है। छोटे करदाताओं की भागीदारी देखकर खुशी है।