चारधाम यात्रा से पहले देहरादून डीएम का निरीक्षण अभियान तेज, दिए सख्त निर्देश!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


देहरादून। चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए जिला अधिकारी सविन बंसल ने आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुठाल गेट, साईं मंदिर, दिलाराम चौक समेत कई क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मानसून से पहले सभी जरूरी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डीएम बंसल ने स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। साथ ही, साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए ताकि पर्यटकों और आम लोगों को रास्तों की पहचान में कोई असुविधा न हो।

उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में समय से मरम्मत कार्य करने पर विशेष जोर दिया और कहा कि मानसून से पहले ऐसी सभी जगहों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएं।

डीएम ने बताया कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यात्रियों और पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि व्यवस्थाएं लगातार सुचारू बनी रहें।

Leave a Comment

  • Digital Griot