



रुद्रप्रयाग: बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। स्थानीय लोगों ने अलकनंदा नदी किनारे एक शव पड़ा देखा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत ही सूचना मिलने पर SDRF और DDRF की टीम मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय चंद्रशेखर भट्ट पुत्र धरानंद, निवासी भटवारी, अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सिरोबगड़ के पास बद्रीनाथ हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।