पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बयान पर कांग्रेस का समर्थन, सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के लोकसभा में दिए गए बयान का समर्थन किया।

धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूसरी बार अपनी ही सरकार पर अवैध खनन के आरोप लगाए हैं, जिससे कांग्रेस के पिछले आठ सालों से उठाए जा रहे सवालों पर मुहर लग गई है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि राज्य में खनन की वास्तविक स्थिति को लेकर श्वेत पत्र जारी किया जाए और राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए अवैध खनन का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए।

Leave a Comment

  • Digital Griot