



प्रदेश की सियासत में हलचल तेज होती जा रही है। भाजपा नेता मथुरा दत्त जोशी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के करीब 10 विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल नामों का खुलासा करना उचित नहीं होगा, लेकिन आने वाले दिनों में यह बदलाव स्पष्ट नजर आएगा।
मथुरा जोशी ने यह भी कहा कि पार्टी में आने वाले इन नेताओं का विचारधारा से जुड़ाव ही उनकी प्राथमिकता होगी, और भाजपा आने वाले चुनावों में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपा के इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा,
“जब कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा में गए, तो अपने साथ कुछ और लोगों को भी ले गए थे। लेकिन अब भाजपा में खुद उथल-पुथल का माहौल है। मुझे नहीं लगता कि अब वहां कांग्रेस के नेताओं के लिए कोई वैकेंसी बची है।”
सियासी बयानबाज़ी के इस दौर ने प्रदेश में आगामी चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरणों को और दिलचस्प बना दिया है।